कासगंज/पटियाली सड़क पर बने खड्डे दे रहे है किसी बड़े हादसे को बुलाबा।

Sep 25, 2023 - 19:45
 0  25
कासगंज/पटियाली सड़क पर बने खड्डे दे रहे है किसी बड़े हादसे को बुलाबा।
Follow:

सड़क पर बने खड्डे दे रहे है किसी बड़े हादसे को बुलाबा। बहादुर नगर धाम से जुड़े सभी रोड पूर्ण रूप से जर्जर। अनुयायियों,स्कूल के बच्चों व आम जनमानस की करना पड़ता हैं दिक्कतों का सामना। कासगंज/पटियाली ग्राम बहादुर नगर से लगी सड़कों पर किसी भी समय हो सकता है कोई बड़ा हादसा पिछली जनबरी 2023 में बहादुर नगर से आलीपुर दादर की खबर दैनिक जागरण के अंक में प्रकाशित हुई थीं जिसमें je पीडब्ल्यूडी ललित कुमार ने टेंडर पास होने की बात कही थी और एक माह में कार्य शुरू किया जाना सुनिश्चित किया था लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात हैं कि सूबे की संत सरकार गड्डा युक्त राज्य सरकार का सपना फेल होता हुआ नजर आ रहा है अभी सिढ़पुरा गंजडुंडवारा रोड़ से निकलने वाली गोरहा नहर पर काली डाबर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी हैं यह सड़क का क्षेत्रफल लगभग 05 किलोमीटर हैं जो मार्ग सिढ़पुरा गंजडुंडवारा रोड से नहर किनारे किनारे सिढ़पुरा पटियाली रोड में मिलता है बही बहादुर नगर से आलीपुर दादर व बहादुर नगर से सिढ़पुरा पटियाली रोड में मिलता हैं रोड़ की दशा दुर्दशा बिल्कुल क्षीर्ण हो चुकी हैं जबकि इन सभी मार्गों से बहादुर नगर जो धाम पर हजारों की संख्या में अनुयायी दर्शन करने आते हैं ।ये सभी मार्गों के हालात पुर्ण रूप से जर्जर हो चुके है बरसात को लगभग दो माह का समय से ऊपर हो चुका है आम जनमानसबुजुर्ग व महिलाएं व स्कूल के बच्चों व दर्शन की अभिलाषा लेकर आये हजारों अनुयायियों को इन मार्गों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। je ललित कुमार द्वारा टेंडर पास हो चुका है फरबरी 2023 में कार्य शुरू हो जायेगा कथन झूठ था प्रशासन इसकी पुष्टि कर रोड के कार्य को शुरू करवावे व झूठ शव्द द्वारा भ्रमित कर आम जनमानस को गुमराह करने के जुर्म में je ललित कुमार पर शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर क्षीर्ण हो चुके रोडों को बनबाया जावे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो