कासगंज/अमांपुर बी0 एस0 पी0 का एक दिवसीय कैडर आज अमांपुर विधानसभा101 के गांव हुन्डा में
बी0 एस0 पी0 का एक दिवसीय कैडर आज अमांपुर विधानसभा101 के गांव हुन्डा में कासगंज/अमांपुर में आज एक दिवसीय कैडर का आयोजन हुआ जिसमें माननीय कांशीराम जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी को अग्रणी भूमिका निभा ने को कहा कैडर में बहुजन समाज पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर जिलाध्यक्ष डी0पी0 राना ने सभ को मिशन में बढ़चढ़ कर भाग लेने को कहा और पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाना है हम लोग यह संकल्प लें कि हर माह एक प्रशिक्षण के रूप में ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर होना नितांत आवश्यक है जिसमें जागरूकता अभियान चला कर आने वाले समय में हर कदम सफलता के लिए उठाए बी0एस0पी0 युवा नेता राजकपूर बौद्ध ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी के समय के कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी को एकजुट रहकर पार्टी को आगे बढ़ने का कार्य करना है आज बहुजन समाज पार्टी को हवा की जरूरत है मैं यह चाहता हूँ कि अगर गॉव गाव जाकर छुटपुट बैठक कर लोगों को मजबूती देने का कार्य करने पर विचार किया साथ ही ग्राम में कांशीराम के विचारों से अवगत करवाया और उनके नारों से गॉव वालों को एक नई दिशा दी कैडर में अमांपुर विधानसभा 101 के ग्राम हुंडा में रखा सम्पन्न हुई जिसमें बीएसपी जिलाध्यक्ष डीपी सिंह राना,बीएसपी युवा नेता राजकपूर बौद्ध व विधानसभा अध्यक्ष श्री लालबहादुर शास्त्री, तथा सेक्टर अध्यक्ष श्री राजीव गौतम, व अनिल गौतम तथा अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे ।