कासगंज पुलिस की अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारी,04 अभियु0गण गिरफ्तार, कब्जे से 32 बोरी अवैध पटाखे एवं 30 किग्रा0 बारूद बरामद

Oct 15, 2025 - 19:02
 0  1
कासगंज पुलिस की अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारी,04 अभियु0गण  गिरफ्तार, कब्जे से 32 बोरी अवैध पटाखे एवं 30 किग्रा0 बारूद बरामद

कासगंज पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री करते हुये 04 अभियु0गण गिरफ्तार, कब्जे से 32 बोरी अवैध पटाखे एवं 30 किग्रा0 बारूद बरामद ।

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगाप्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध पटाखों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम थाना कासगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. वसीम पुत्र अल्लावक्श निवासी मौ0 नबाब थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासगंज को अशोक नगर जाने वाले रास्ते के पास बने ट्यूबैल से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 14 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं 2. तौफिक अंसारी पुत्र बाबू पहलवान निवासी मौ0 नवाब गली गद्दियान थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज को नगला बैनी जाने वाले रास्ते के पास बने कमरे से अवैध पटाखों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 03 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुये हैं 3. अभियुक्त पप्पू सिंह पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम नदरई थाना जनपद कासगंज को नदरई खेत ट्यूवल के पास कासगंज से अवैध पटाखों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 14 बोरी अवैध पटाखे एवं करीब 30 किलो बारूद बरामद हुआ है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर क्रमशः मु0अ0सं0 762/25 एवं 763/25 एवं 767/25 धारा 287/288 BNS व 5/9ख(1)ए विस्फोटक अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं थाना सहावर पुलिस द्वारा अभियुक्त 4. गोविन्द पुत्र रामवक्स निवासी अमोघपुर थाना नयागांव जनपद एटा को खितौली नहर पुल सहावर से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 01 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुये हैं। इस संबंध में थाना सहावर पर मु0अ0सं0 507/25 धारा 288 बीएनएस व 4/5/9B विस्फोटक अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार उपरोक्त सभी अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो