आर्य समाज मंदिर के 146 में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, यज्ञ अनुष्ठान में 12 यजमानों ने वेद मंत्रो से आहुतियां देकर ईश्वर की आराधना उपासना की

Sep 5, 2025 - 20:04
 0  19
आर्य समाज मंदिर के 146 में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, यज्ञ अनुष्ठान में 12 यजमानों ने वेद मंत्रो से आहुतियां देकर ईश्वर की आराधना उपासना की

आर्य समाज मंदिर के 146 में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, यज्ञ अनुष्ठान में 12 यजमानों ने वेद मंत्रो से आहुतियां देकर ईश्वर की आराधना उपासना की

कायमगंज /फर्रुखाबाद। यज्ञ आचार्य राम किशोर मेधार्थी के ब्रह्मत्व में संपन्न कराया गया. यज्ञ के उपरांत हुई सभा में आचार्यो द्वारा गायों के संरक्षण एवं संवर्धन की भावना को ध्यान में रखते हुए कायमगंज में गौ रक्षा की अलग जगाने वाले युवक युवतियों की टीम का सम्मान किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से नूतन चतुर्वेदी ,आकाश कट्टर हिंदू, मनमोहन राणा , प्रगति तिवारी एवं हर्ष रस्तोगी प्रमुख थे। कार्यक्रम में एनसीसी साहसी बालिका की खुशबू मिश्रा और उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मिथलेश अग्रवाल को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मिथलेश अग्रवाल नें वेद प्रचार यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया ।

 वेद प्रचार यात्रा आर्य समाज से प्रारंभ होकर, नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई आर्य समाज पर आकर संपन्न हुई जिसमें वेदों की अलख जगाने तथा संयमित जीवन की सीख देते हुए उद्घोष करते हुए आर्य वीरों ने अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। वेद यात्रा में प्रचार वेद प्रचार रथ पर वेद श्री आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेद मर्मज्ञ, बिजनौर बदायूं से आचार्य संजीव रूप सुप्रसिद्ध वेद कथावाचक, गुधनी, बहन अलका आर्या भजनोपदेशिका, ग्रेटर नोएडा। आचार्य चंद्रदेव शास्त्री प्रधान, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, फर्रुखाबाद आचार्य राम किशोर मेधार्थी जिला संचालक, आर्य वीर दल गुरुकुल कृष्णपुर, फर्रुखाबाद उपस्थित रहे. वेद प्रचार यात्रा में योगाचार्य श्रद्धानंद में वेद रक्षा के नारों और गीतों के माध्यम से यात्रा को गुंजायमान कर दिया। यात्रा में लगभग ढाई सौ बालक बालिकाओं और स्त्री पुरुषों ने सहभागिता की प्रचार यात्रा में प्रमुख रूप से डॉक्टर हरिओम आर्य, डॉ हरिनंदन यादव, गंगाधर शास्त्री स्वामी ओम देव तथा गुरुकुल के विद्यार्थियों के साथ-साथ धर्मवीर रस्तोगी ब्लॉक प्रमुख अरुण दुबे, देवेंद्र दुबे, प्रगति तिवारी, अमर गुप्ता,संजय रस्तोगी आलोक रस्तोगी ओमदत्त शर्मा, धनेश गौड़, रवि गुप्ता, जय किशन गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, रमेश गुप्ता सत्येंद्र भारद्वाज,सुभाष गुप्ता, विजय विक्रम यादव, श्रवण कौशल, ज्योति गुप्ता, श्यामा गंगवार, शालिनी रस्तोगी, नीता सक्सेना, रामजानकी, राजा रामआर्य, अंगद लाल धर्मप्रकाश, अंकुर आर्य,अजय गुप्ता नितिन गौड़ अनुभव गुप्ता सहित अनेक नागरिकों ने संभ्रांत नागरिकों ने सहभागिता की। यात्रा के उपरांत डॉक्टर कुलदीप आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी दिवसों में आर्य समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवाहन किया।

 यजमानों की सूची इस प्रकार है श्री रमेश गुप्ता व श्रीमती स्नेहलता गुप्ता, श्री दिलीप रस्तोगी व पुष्पा रस्तोगी, श्रवण कौशल व श्रीमती शिवांगी कौशल, श्री प्रकाशवीर रस्तोगी व श्रीमती सोनल रस्तोगी, श्री आलोक रस्तोगी व श्रीमती नीता रस्तोगी, श्री गोपांशु गौड़ व वैशाली गौड़, श्री सुभाष गुप्ता व श्रीमती अनीता गुप्ता, श्री शैलेश गुप्ता व श्रीमती अंकिता गुप्ता,श्री विजय विक्रम सिंह व श्रीमती लवली सिंह, श्री सुशील यज्ञसैनी व श्रीमती रेखा यज्ञसैनी, श्री रमेश रस्तोगी व श्रीमती रानी रस्तोगी....