वारी एनर्जीजीज लिमिटेड का शुभारंभ शारदा सिनेप्लेक्स , ठंडी सड़क एटा पर हुआ
एटा। आज मैसर्स साईं एंटरप्राइज़ द्वारा अपने दूसरे प्रतिष्ठान वारी एनर्जीजीज लिमिटेड का शुभारंभ शारदा सिनेप्लेक्स , ठंडी सड़क एटा पर किया गया । जनपद में पहली बार वारी एनर्जीजीज लिमिटेड जो सोलर से संबंधित कंपनी है का कोई शो रूम खुला है जिसका फ़्रेंचाइज़ी पार्टनर साईं इंटरप्राइज़ है । वारी एनर्जीजीज लिमिटेड भारत की नंबर वन सोलर पैनल की मैन्यूफ़ैक्चरिंग कंपनी है ।
साईं इंटरप्राइज़ यूपी नेडा रजिस्टर्ड वेंडर है जो पूरे यूपी में प्रधानमंत्री मुफ़्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के घरो पर सोलर लगाने का काम कर रही है । शो रूम का उदघाटन सुभासवीर सिंह राजपूत ( परियोजना अधिकारी , डूडा ,एटा ) एवं राजकुमारी सीमा वार्षणेय (समाजसेवी , डायरेक्टर लायंस क्लब , डायरेक्टर साईं एंटरप्राइज़ ) द्वारा किया गया ।
साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविशंकर वर्षणीय ( एडीजीसी), श्री तपस शर्मा (वारी एनर्जीजीज लिमिटेड) , जितेंद्र कुमार माहेश्वरी (डायरेक्टर साईं एंटरप्राइज़),प्रेम सिंह राठौर (डायरेक्टर साईं एंटरप्राइज़), सुमन माहेश्वरी , निधि सिंह राठौर उपस्थित रहे । उपस्थिति - नीलांश माहेश्वरी , विनय यादव , सोनू शर्मा , कुलदीप शर्मा ,रानु जैन , शशांक जैन , राम निवास , दीपक , शब्बू , टीपू , राहुल , हार्दिक बाशिन , मानी सबरवाल , आकाश गुप्ता , अनुज ,अजय ,