Kasganj news लॉर्ड बुद्धा एडुकेशन सोसायटी जिला यूनिट कासगंज द्वारा कोचिंग सेंटर का हुआ उद्धघाटन।

Aug 27, 2023 - 18:21
Aug 27, 2023 - 19:19
 0  24
Kasganj news लॉर्ड बुद्धा एडुकेशन सोसायटी जिला यूनिट कासगंज  द्वारा कोचिंग सेंटर का हुआ उद्धघाटन।
Follow:

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी यूनिट कासगंज के द्वारा कोचिंग सेंटर का हुआ उद्धघाटन

कासगंज/अमांपुर विकास खंड के ग्राम थरा चीतरा पर सामाजिक व शैक्षिक परिवर्तन के तहत राजकुमार के यंहा सेंटर का आयोजन किया गया कोचिंग सेंटर का उद्धघाटन मंडल उपाध्यक्ष सरिता सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया तथा बताया कि गरीब एवं असहाय बच्चों के लिए हमारा संगठन नि: शुल्क कार्य करता है और समाज में परिवर्तन लाने के लिए जगह जगह कोचिंग सेंटर नि:शुल्क देता है जिससे समाज में जागरूकता की लहर दौडे।

 राजकुमार की लगन और मेहनत को देखते हुए लॉर्ड बुद्धा एडुकेशन सोसाइटी कासगंज के द्वारा एक कोचिंग सेंटर दिया गया जिससे सभी बच्चे शिक्षित व समर्थ बन सके।

इस मौके पर सुनील कुमार पत्रकार, LBES जिला मीडिया प्रभारी ,मंडल उपाध्यक्ष सरिता सिंह, सुमन कुरील ,राजवीर सिंह प्रधान, विकास बाबू ,सहित , कोचिंग संचालक राजकुमार व निम्न विद्यार्थी नितिन,चित्रांश, मोहित, सूरज,अंकुर,नंदनी, लरुकी, साहुल,राहुल,हिमांशु, विजय,बोबी, शिवम, सरविन्द,शीलेन्द्र, प्रशांत,सोनू,रामबीर, कमल किशोर, नरेश आदि लोग मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो