Etah News : धर्म परिवर्तन को युवती को उठाने वाला फैजान गिरफ्तार

Etah News : धर्म परिवर्तन को युवती को उठाने वाला फैजान गिरफ्तार

Nov 8, 2024 - 19:48
 0  24
Etah News : धर्म परिवर्तन को युवती को उठाने वाला फैजान गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से पीडिता को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद।

घटना का विवरण- दिनांक-04.11.2024 को वादी द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि दिनांक-03.11.2024 को वादी की विवाहिता पुत्री सुबह करीब 06 बजे शौच के लिए गयी थी तभी फैजान पुत्र अकील निवासी मौहल्ला किरी कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा अपने दोस्त के साथ वादी की पुत्री को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से खेत से उठा ले गया है।

 इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं0- 450/2024 धारा-87, 131, 115(2), 351(2), 61(2) बीएनएस व 3(2), 5a एससी/एसटी एक्ट तथा 3/4 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम बनाम फैजान व तीन अन्य अभियुक्त पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः- थाना जलेसर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त फैजान को गढी रामलाल तिराहे के करीब पुलिया के पास से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानास्तर से टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 1.फैजान पुत्र अकील निवासी मौ0 किरी कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:— 1. कृष्ण मुरारी दौहरे(क्षेत्राधिकारी जलेसर) 2.प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह 3.उ0नि0 रमेश चन्द्र 4.है0क0- श्याम सुन्दर 5.है0का0- योगेन्द्र सिंह