Etah News: बिजली का तार चोरी, 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Etah News: बिजली का तार चोरी, 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Oct 1, 2024 - 20:59
 0  149
Etah News: बिजली का तार चोरी, 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Etah Police
Follow:

एटा— थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, थाना बागवाला पुलिस द्वारा बिजली का तार चोरी करने की घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त कार, एवं चोरी किए हुए तार का बंडल बरामद।

घटना

दिनांक 30.09.2024 को थाना बागवाला पर वादी श्री जर्मन सिंह पुत्र दूरबीन सिंह ने उसके गोदाम से बिजली के तार का बंडल चोरी हो जाने के संबंध में सुचना दी, सुचना पर मुअस 169/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजिकृत किया गया।

 गिरफ्तारी

 दिनांक 01.10.2024 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को *1. रवि गुप्ता पुत्र उमाशंकर नि0 ग्राम रिठेह सिहंपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी, 2. विनोद कुमार शाक्य पुत्र कोतवाल सिंह निवासी रिठेह सिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी* को मुखबिर की सूचना पर खारजा नहर के पास बन्द पडी फैक्ट्री के पास से समय करीब 12.30 बजे चोरी किए तार के बंडल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. रवि गुप्ता पुत्र उमाशंकर नि0 ग्राम रिठेह सिहंपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 

2. विनोद कुमार शाक्य पुत्र कोतवाल सिंह निवासी रिठेह सिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 

 बरामदगी

1. घटना में प्रयुक्त कार (स्विफ्ट)

2. चोरी किया हुआ तार का बंडल।

Read also: Etah News: पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल

उ0नि0 श्री विजय कुमार 

हे0का0 संजीव कुमार

हे0का0 रिषीपाल प्रेमी