Etah News: होटल देव रेजीडेंसी मे समारोह मे आए अतिथियों को परसा गया बदबूदार बासा खाना

Etah : होटल देव रेजीडेंसी मे समारोह मे आए अतिथियों को परसा गया बदबूदार बासा खाना

Jul 22, 2024 - 08:49
 0  55
Etah News: होटल देव रेजीडेंसी मे समारोह मे आए अतिथियों को परसा गया बदबूदार बासा खाना
Follow:
  • एटा शहर के नामी होटल देव रेजीडेंसी मे शादी समारोह में घटिया खाना परोसने को लेकर लोगों ने काटा जमकर हंगामा।
  • पीड़ित ने घटिया खाने की लिखित शिकायत पर होटल पर पहुंची फूड विभाग की टीम।

Etah News: शहर के आगरा रोड पर स्थिति एक नामी होटल देव रेजीडेंसी मे एक शादी समारोह मे होटल के कर्मचारियों की लापहरवाही के चलते समारोह मे आए अतिथियों को परसा गया बदबूदार बासा हुआ खाना।

 आपको बता दे कि मामला बीती शाम का है जब शादी समारोह की रस्में चल रही थी और एक तरफ खाने का कार्यक्रम शुरू हुआ ही था कि जैसे ही मेहमानों ने खाने का एक निवाला खाया ही था कि तभी बदबूदार बासा खाना देखकर मेहमानों में भारी गुस्सा आया जिससे मौजूद लोगों ने रसद एवं खाद्य विभाग को लिखित में शिकायत की।

 वही शिकायत पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और होटल की किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें एक्सपायरी डेट के मसाले और सड़ी हुई मिक्स वेज और दाल मखनी की सब्जी के साथ छैना मिठाई सहित बदबूदार पनीर पाया गया जिसका टीम ने सैंपलिंग कर जांच के लिए लैब भेजा गया।

 वहीं पूछताछ मे बताया कि लापरवाही होटल मैनेजर के साथ कर्मचारियों की भी बनती है ऐसे लापरवाह लोगों पर एटा जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। वहीं आपको बता दे कि पुरानी कहावत कही गई है कि ऊंची दुकान फीका पकवान जी हां यह स्लोगन बिल्कुल सही है क्योंकि वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि जहां यह खाना बनाया जाता है उसकी किचन की साफ सफाई बिल्कुल नहीं है इतनी गंदगी होती है कि बस यह मानो कि सड़क के किनारे रेडी वालों का भी खाना बेहतर होता है शादी में आए मेहमानों मे यह चर्चा है कि होटल का मालिक देव रेजिडेंसी डॉ अभिनव दुबे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है।

उसके बाद भी साफ सफाई और लापरवाही हो रही हैं अब देखना होगा कि ऐसे लापहरवाह होटल मालिक डा. अभिनव दुबे और उनके कर्मचारियों पर एटा जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।