कोतवाल अमांपुर हरिभान सिंह राठौड़ करवा रहे हैं थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध धंधे।
कोतवाल अमांपुर हरिभान सिंह राठौड़ करवा रहे हैं थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध धंधे। जनपद कासगंज के थाना अमांपुर में कोतवाल हरिभान की शह पर हो रहे हैं विभिन्न तरह के अवैध धंधे,आये दिन गायों का कटान थाना अमांपुर क्षेत्र में पनप रहा है, बीते 16 मई को गाँव करसाना मे काटी गई गाय,सूत्रों के अनुसार पैसे लेकर छोड़ देता है गाय के क़ातिलों को,तथा अवैध मिट्टी का खनन भी थाना अमांपुर क्षेत्र में जोरों पर हैं दबंग व्यक्ति अपने खेतों की मिट्टी भराव के लिए उठवाते हैं जिससे पड़ौसी खेतों को भारी नुकसान होता हैं जिसकी शिकायत कोतवाल अमांपुर से की जाती हैं तो कोई कार्यवाही नहीं होती,मिट्टी खनन करवाने के लिए अमांपुर कोतवाल को मिलता है मोटा पैसा,प्रतिबंधित वृक्षों का भी कटान करवा रहे हैं कोतवाल अमांपुर,सबूत मिटाने के लिए ठेकेदार से जल्दी से जल्दी उखड़वा देते हैं पेड़ों की जड़ें, भीषण गर्मी में भी हो रहा है वृक्षों का कटान, पेड़ों के अवैध कटान की कमीशन लेता है कारखास रूपेश, वायरल वीडियो में लकड़ी ट्रैक्टर चालक ने लिया रूपेश का नाम साथ ही मोबाइल नम्बर भी बताया,यह वही कोतवाल अमांपुर है जिन्होंने होली के त्यौहार पर बांटी थी दारू की बोतलें,लोगों को दिखाते हैं सरकार का रौब।