जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गए AK क्रांति०

May 6, 2024 - 09:42
 0  37
जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गए AK क्रांति०
Follow:

जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गए AK क्रांति०

 डरावनी खबर आजकल लोगों को लगता है कि ऐसी,कूलर, पंखा,आदि के सहारे जीवन कट रहा है, तो ये हम सबकी भूल है। आने वाला समय बहुत भयावह, होगा जिसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। अतः आप सभी से अध्यक्ष अलीगढ़ अनिल क्रांतिकारी किसान कामगार मोर्चा की तरफ से विनम्र निवेदन है की आने वाले बरसात के समय अपने आसपास 2,पौधा (वृक्ष )अवश्य लगाएं।

आज भारत में लगभग 400 से 500 करोड़ वृक्ष की आवश्यकता है नहीं तो अभी यह शुरुआत में 45°c से 50°c जाता है जिसे आगे 55°c से 60°c होते देर नहीं लगेगी। 56°c/57°c पर इंसान जीवित नहीं रहेगा इसीलिए अभी से समझ कर पौधे लगाने शुरू करें क्योंकि एक पौधे को तैयार होने में लगभग 6 साल का समय लगता है ।

अब बारिश आने वाली है कृपया दो पौधा अवश्य लगाए याद रखें सबको बतलाएं *वृक्ष ही जीवन है* धन्यवाद आपका अनिल यादव क्रांतिकारी कृपया दो लोगों को यह संदेश अवश्य भेजें ताकि यह संदेश आगे बढ़ता रहे जानकारी साझा करना हमारा कर्त्तव्य है और आपका।