बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर दीपक जलाने का लिया संकल्प
लखनऊ। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर दीपक जलाने का लिया संकल्प
इं० संजय व बोटनिस्ट माया वैवाहिक सूत्र में बधे, और किया वृक्षारोपण -- लखनऊ 3 अप्रैल समाज सेवी व सेवानिवृत लेखाधिकारी कैलाशपुरी-ई गायत्री सदन निवासी प्राग दत्त के पोते इ0 संजय दत्त पुत्र डा० विनोद कुमार व उत्तराखण्ड खटीमा निवासी घनश्याम की पुत्री बोटनिस्ट माया के साथ विगत दिनो खटीमा थारू विकास भवन के प्रागढ़ में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
विवाह उपरान्त शाहजहाँपुर आवास विकास कालोनी के पार्क व दुबई में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परिजनों, मित्रजनों के अलावा गणमान्यजनों ने शामिल हो कर वरवधू के वैवाहिक जीवन के मंगलमय भविष्य की हार्दिक बधाई व शुभ कामनाए दी। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मित्रजनो, परिजनो आदि ने आनन्द लेकर मनोरंजन किया, साथ ही वे अपने को गायन व थिरकने से नहीं रोक पाये।
दम्पति ने वृक्षारोपण भी उसी दिन किया। वहां पर लोगों ने संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आगामी 14 अप्रैल के जयंती के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीपक जलाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में लोग बढ़ -चढ़ कर भाग लिए।इस दौरान पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डॉक्टर उमा देवी, डॉ विनोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार।
सुशील कुमार,ई.रविदत्त, प्रोफेसर डॉ.प्राजंलि दत्त, ई.सुनील दत्त,डॉ. रेखा रानी,ई.अनूदत्त, डॉ.भानु पेले, ई.भगवान दास, डॉ. इंदिरा, डॉ सुरेश, डॉ. ऋतिक, ई.प्रतीक, ई.अभिषेक दत्त,डॉ.लिपाक्षी दत्त, शैलेंद्र कुमार, डॉ. सुधाकर आदि काफी लोग उपस्थित थे। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया