सिढ़पुरा पुलिस द्वारा पंचायत घर में अज्ञात चोरो द्वारा की गयी चोरी के अभियोग का किया सफल अनावरण।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा पंचायत घर में अज्ञात चोरो द्वारा की गयी चोरी के अभियोग का किया सफल अनावरण, अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया माल इन्वेटर, बैटरा एवं चोरी करने के उपकरण हथोड़ी, पेचकस,प्लास बरामद । घटना स्थल – शीला देवी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत किलोनी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 23.01.2024 की रात्रि में ग्राम पंचायत भवन से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर इन्वेटर, बैटरा एवं कम्प्यूटर सिस्टम चोरी कर लिये जाने विषयक रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, जो मु0अ0सं0 10/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत विवेचना की जा रही थी । कार्यवाही- कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरों द्वारा की गयी चोरी के अभियोगों की घटनाओं के अनावरण के प्रयास के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में ग्राम किलोनी के पंचायतघर में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा की गयी चोरी का थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया है अभियोग में अभियुक्त छत्रपाल पुत्र राम लडेते निवासी ग्राम नगला डडुआ थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं चोरी किये गये माल बैटरा, इन्वेटर एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये है अभियुक्त द्वारा पंचायतघर में अपने साथी अभियुक्त के साथ चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है । थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त – •छत्रपाल पुत्र राम लडेते निवासी ग्राम नगला डडुआ थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज बरामदगी – •एक बैटरा, .एक इन्वर्टर, •पेचकस, सरिया की रॉड, प्लास, हथोड़ा आदि । पुलिस टीम – 1.प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम सिंह थाना सिढपुरा जनपद कासगंज । 2.उ0नि0 श्री अतुल कुमार, थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 3.का0 अंकुर कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 4.का0 नीरज कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।



