डॉ राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
डॉ राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्टर - के के वर्मा
फर्रुखाबाद। आज दिनांक 18 ,1, 26 दिन रविवार को निशुल्क शिवर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सीएमओ अवनींद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ सर्वेश यादव ,डिप्टी सीएमओ माथुर, डिप्टी सीएमओ दीपक कटारिया , सीएमएस महिला डॉक्टर धीर सिंह ,सीएमएस पुरुष डॉक्टर जगमोहन शर्मा इन सभी के द्वारा शिवर का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित पोषण किट का वितरण किया गया जिसमें सभी महिलाओं का आधार कार्ड जमा किया गया । इनकी निशुल्क जांच की गई जिसमें प्रेगनेंसी जिसके होने को थी उसकी जांच की गई जिसकी प्रेगनेंसी हो चुकी थी उसकी जांच की गई या इनीमिक टाइप की जो परेशानियां होती हैं ।
महिलाओं में अंदरुनी बीमारी को लेकर जागरूक किया यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से किया गया और यह कार्यक्रम 18 तारीख से 21 तारीख तक महिला राम मनोहर लोहिया चिकित्सा में जारी रहेगा महिला अस्पताल के समस्त स्टाफ का इसमें सहयोग रहा सीएमएस ने अपने शब्दों में कहा इस तरीके के आयोजन से जो मात्तत्व में मृत्यु दर बढ़ रही थी उसे पर अंकुश लगेगा और जच्चा बच्चा स्वस्थ रहेंगे सुरक्षित रहेंगे