Farrukhabad News : मृतक युवक विक्रम की शिनाख्त
मृतक युवक विक्रम की शिनाख्त
रिपोर्टर संजीव सक्सेना
फर्रुखाबाद /मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र मृत मिले विक्रम की शिनाख्त हो गई है।करीब 30 वर्षीय विक्रम थाना कमालगंज के ग्राम बलीपुर सर्वेश राजपूत का आवारा पुत्र था।आज सुबह आज सुबह समाचारों के माध्यम से फोटो के साथ खबर डालने पर मृत युवक की शिनाख्त फोटो देखकर मृत विक्रम राजपूत की पहचान हो गई।सूचना मिलने पर विक्रम के माता-पिता एवं गांव के लोग कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचे बताया गया अविवाहित विक्रम राजपूत आवारा प्रवृति का था।उसके ऊपर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं विक्रम के वारंट आने एवं उसकी जमानत कराने के कारण परिजन काफी परेशान थे विक्रम कल शाम तक घर पर मौजूद था।वह परसौ ग्राम प्रधान श्रषि कुमार जाटव के घर पर कंबल मांगने गया था।
प्रधान ने गरीबों को कम्बलो का वितरण किया था।विक्रम का बड़ा भाई विकास प्राइवेट नौकरी करता है।नीम करोरी चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह ने विक्रम के बारे में जानकारी करने के लिए प्रधान से फोन पर बात की युवक विक्रम की शिनाख्त: करता था चोरी। फर्रुखाबाद /मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र मृत मिले विक्रम की शिनाख्त हो गई है।करीब 30 वर्षीय विक्रम थाना कमालगंज के ग्राम बलीपुर सर्वेश राजपूत का आवारा पुत्र था।आज सुबह आज सुबह समाचारों के माध्यम से फोटो के साथ खबर डालने पर मृत युवक की शिनाख्त फोटो देखकर मृत विक्रम राजपूत की पहचान हो गई।सूचना मिलने पर विक्रम के माता-पिता एवं गांव के लोग कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचे बताया गया अविवाहित विक्रम राजपूत आवारा प्रवृति का था।
उसके ऊपर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं विक्रम के वारंट आने एवं उसकी जमानत कराने के कारण परिजन काफी परेशान थे विक्रम कल शाम तक घर पर मौजूद था।वह परसौ ग्राम प्रधान श्रषि कुमार जाटव के घर पर कंबल मांगने गया था।प्रधान ने गरीबों को कम्बलो का वितरण किया था।विक्रम का बड़ा भाई विकास प्राइवेट नौकरी करता है।नीम करोरी चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह ने विक्रम के बारे में जानकारी करने के लिए प्रधान से फोन पर बात की है चौकी इंचार्ज ने विक्रम की शिनाख्त हो जाने पर खबर का असर बताकर मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद दिया।