आज भारतीय रेलवे द्वारा प्रसिद्ध हिंदूवादी नेता राजू आर्य को किया जाएगा सम्मानित

Oct 2, 2024 - 20:09
 0  30
आज भारतीय रेलवे द्वारा प्रसिद्ध हिंदूवादी नेता राजू आर्य को किया जाएगा सम्मानित
Follow:

आज भारतीय रेलवे द्वारा प्रसिद्ध हिंदूवादी नेता राजू आर्य को किया जाएगा सम्मानित

एटा। सनातन रक्षक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी तथा कट्टर हिंदूवादी विचारक, किसानों - मजदूरों एवं सरकारी कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षशील रहकर न्याय की जंग में कूदने का दमखम रखने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार और राजू आर्य का आज रेलवे टूंडला की तरफ से भव्य स्वागत, किया जाएगा। बताते चलें कि श्री आर्य का देश के विभिन्न धार्मिक एवं अन्य मंचों पर लगातार स्वागत एवं सम्मान होने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सरकार की नाक में नकेल डालने वाले मशहूर क्रांतिकारी शख्सियत के धनी राजू आर्य दो बार निर्दलीय रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक चर्चित प्रकरण ब्लॉक प्रमुख मारहरा के विरुद्ध अविश्वास लाने की घटना जग जाहिर है। पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का ढोल बजाकर ब्लॉक प्रमुखी हथिया लेने वालों को खुली चुनौती देते हुए श्री आर्य ने ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध दो - दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाकर बड़े-बड़े मठाधीशों की जड़ों में मट्ठा डालने का काम कर दिखाया था।

उपाधियां, अलंकारों ,सम्मान तथा स्वाभिमान के घोतक कहे जाने वाले श्री आर्य अपने निजी व्यवहार के चलते लाखों लोगों के दिलों पर राज करने में माहिर माने जाते हैं। पिछले दिनों भाजपा सदस्यता अभियान के संबंध में एटा पधारे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय तीरथ सिंह रावत जी अपने निजी संबंधों के चलते जब अचानक राजू आर्य के आवास पर जा पहुंचे तो इस मुलाकात से श्री आर्य से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा रखने वाले लोगों के होश फाख्ता हो गए थे।