Etah News : एटा सदर विधायक के बड़े भाई शशिकांत वर्मा (बबलू) प्रजापालन के अनुज का हुआ निधन, शोक की लहर

Etah News : एटा सदर विधायक के बड़े भाई शशिकांत वर्मा (बबलू) प्रजापालन के अनुज का हुआ निधन, शोक की लहर

Sep 26, 2024 - 09:43
 0  512
Etah News : एटा सदर विधायक के बड़े भाई शशिकांत वर्मा (बबलू) प्रजापालन के अनुज का हुआ निधन, शोक की लहर

एटा । बड़े ही दु:खद के साथ आप सभी को अवगत किया जा रहा है कि जनपद एटा के राजनीति की धुरी कहे जाने वाले परिवार प्रजापालन वर्मा पूर्व विधायक और एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के भाई शशिकांत वर्मा उर्फ बबलू आज हमारे बीच में नहीं रहे।

 तीन भाइयों में बीच के थे। जिन्हें राजनीति का मोह नहीं था वह केवल बिजनिस को ही देखते थे। ह्र्दयगति रुक जाने से आज प्रातः काल उनका निधन हो गया। जिसने भी सुना वह सीधा अरूणा नगर ही पहुँचा।

उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई। सुराग ब्यूरो परिवार भगवान से प्रार्थना करता है कि वर्मा जी की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार पर आए अचानक कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें। सम्पादक