मेम पर CMO एटा मेहरबान सब बाबू परेशान..?
कनिष्ठ लिपिक को सभी चार्ज सौंपने पर स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी स्वास्थ्य कर्मियों का ऑडियो वायरल कहा, सीएमओ सब विभाग लिख देंगे उसके नाम
एटा (सम्वाददाता)। एटा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आपस में बातचीत होने का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कर्मचारी आपस में बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है की आया के पद से कनिष्ठ लिपिक होकर आई एक महिला लिपिक को स्टेनो, बड़े बाबू और न जाने कितने चार्ज सीएमओ साहब की मेहरबानी से सौंप दिए गए हैं
जिसके कारण विभागीय लिपिकों में असंतोष व्याप्त है, जो उनकी आपसी बातचीत के वायरल हुए ऑडियो से मालूम पड़ता है। ऑडियो में सीएमओ एटा के चाल चलन पर भी उंगलियां उठाई गई हैं और उनके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत किए जाने तक की बातचीत की गई है।
यही कारण है कि सीएमओ विगत 3 वर्षों से एटा में जमे हुए हैं और लोग उनके ऊपर उंगलियां उठाने से बाज नहीं आ रहे। कुछ समय पूर्व एक पत्रकार ने भी इसी तरह की चर्चा फैलाई थी जो स्वास्थ्य विभाग के हर कर्मचारी और अधिकारी के कानों तक पहुंची। क्या सीएमओ साहब ने नहीं सुनी होगी? लेकिन फिर भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। चाहे कोई कैसा भी इल्जाम लगाए चाहे वह आर्थिक हो अथवा चरित्र से सम्बंधित ही क्यों न हो। सीएमओ साहब अपने कानों में उंगली डालकर परमानन्द प्राप्त करने के लिए रात दिन जुटे हुए हैं।





