2024 में तीन राशियां रहेगी बहुत लकी, मिलेगा पैसा, पावर और संपत्ति

Dec 15, 2023 - 08:47
 0  392
2024 में तीन राशियां रहेगी बहुत लकी, मिलेगा पैसा, पावर और संपत्ति
Follow:

Rashifal 2024 कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. नए साल के साथ ही लोगों के मन में सबसे पहली बात आती है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. ज्योतिष एवं वास्तुविद ने बताया कि कुछ राशि वालों के लिए ये साल चमत्कार से भरा रहेगा जबकि कुछ लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं।

Happy New Year 2024 Aries yearly horoscope 2024, Taurus yearly horoscope 2024, Cancer yearly horoscope 2024,Scorpio Yearly Horoscope 2024 साल 2023 की जल्द ही विदाई होने वाली है. नया साल 2024 जल्द ही आने वाला है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार इस बार नया साल शुरू होने से पहले गज लक्ष्मी राजयोग का शुभ संयोग बन रहा है. नया साल 2024 सभी के लिए नई उम्मीद नया लक्ष्य नहीं चुनौती लेकर आएगा. हर व्यक्ति पुराने साल को बुलाकर नए साल में अपनी जिंदगी को नए तरीके से जीने की कोशिश करता है। लोग कुछ बुरी और गंदी आदतों को त्याग कर नये साल में नए सिरे से जीवन जीने की सफर की शुरुआत करेंगे. नया साल 2024 विभिन्न राशि वालों के लिए कैसा रहेगा लिए आइये जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से...

 मेष राशि: मेष राशि वाले जातक बहुत सारे मामले में फायदे में रहने वाले हैं. कमाई अच्छी रहने के साथ ही धन संपत्ति के अच्छे योग बन रहे हैं. यात्राएं हो सकती है. आध्यात्मिक काम पूरे हो सकते हैं. इस राशि में साल की शुरुआत में कुछ बुरा भी हो सकता है. सेहत खराब होने के साथ ही लाइफ पार्टनर सेहत या फिर लोन का प्रेशर हो सकता है. कई अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि वाले जातक संतान को लेकर बड़े गंभीर होंगे.Aries yearly horoscope 2024

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातक को सिर और आंखों की परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले के जीवन में बड़े परिवर्तन तब आ सकता है जब बृहस्पति ट्रांसिट में हो. इसका मतलब बृहस्पति मेष राशि से वृषभ राशि में हो. इस राशि वाले जातक को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ सकता है. इस राशि वाले जातक को राहु के कारण थोड़ी परेशानी होने के साथ ही व्यवधान आ सकता है।Taurus yearly horoscope 2024

मिथुन राशि: मिथुन राशि में शनि भाग्य स्थान पर बैठे हैं. राहु दशम स्थान पर बैठा हुआ है. राहु के दशम स्थान पर होने से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती है. परिवार भी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकता है. शुक्र छठवें स्थान पर होने के कारण सभी प्रकार के कष्टों के कारक बन सकते हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातक हो सके तो स्थान का परिवर्तन कर सकते हैं।Gemini yearly horoscope 2024

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक को गवर्नमेंट क्षेत्र में लाभ की स्थिति बन सकती है. राहु कीवजह से वर्कप्लेस में थोड़ी सी उलझन रहेगी. भाग्य स्थान पर शनि के होने से पूजा पाठ और उछलकूद करने में वक्त बहुत अच्छे से गुजरेगा. समय काफी अच्छा है. संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी.Cancer yearly horoscope 2024

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक के लिए मंगल पांचवें स्थान पर रहेंगे. संतान को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिल सकती हैं. सातवें स्थान पर शनि के होने से लाइफ पार्टनर या अफेयर से काफी फायदा मिलेगा. बेवजह के विवादों से बचना होगा और लाइफ पार्टनर से पंगा बिल्कुल भी न लें।

कन्या राशि: 12 वें स्थान पर चंद्रमा और लग्न में केतु है। मल्टीटैलेंटेड होंगे और सातवें स्थान पर राहु के होने से आपके साथ चीटिंग हो सकती है. सावधान रहने की जरूरत है. भाग्य स्थान में केतु होने के कारण यात्राओं से काफी लाभ होगा।

तुला राशि: राहु के रहने से ऋण रोग व्याधि शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है. मंगल तीसरे स्थान पर होने के किसी प्रकार की आतुरता तुला राशि वाले जातक के लिए अच्छी नहीं होगी. बृहस्पति के कारण इस राशि वाले जातक को कमर का दर्द पैरों का दर्द बढ़ सकता है. इस राशि वाले जातक को मंगल की एनर्जी का सही तरह से यूज करना होगा।

वृश्चिक राशि: दांपत्य के योग बनते दिखाई पड़ रहे हैं. भूमि वाहन मकान की इच्छा पूर्ण हो सकती है. गुरु चांडाल योग बनने के कारण संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. लाइफ पार्टनर की सेहत थोड़ी खराब हो सकती है. दूसरे स्थान पर मंगल और सूर्य एक साथ होने पर संपत्ति के लाभ की संभावना बनती दिख रही है. Scorpio Yearly Horoscope 2024

धनु राशि: धनु राशि वाले जातक लग्न में मंगल होने से एनर्जी काफी अच्छी हो सकती है. शनि तीसरे स्थान पर होने से स्वभाव में अहंकार इमोशन बहुत ज्यादा होंगे. तीसरे स्थान पर राहु के होने के कारण बहुत ज्यादा क्रिएटिव हैं. परिवार में कलह की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

मकर राशि: मकर राशि वाले जातक अपने काम के प्रति बहुत समर्पित होते हैं. इस राशि के जातक अनुशासित जिम्मेदार और व्यावहारिक प्रकृति के होते हैं. इस राशि वाले जातक भरोसेमंद दोस्त साबित होते हैं. दूसरों की मुसीबत में इस राशि वाले पूरा साथ देते हैं. इस राशि वाले जातकों में दार्शनिकता का भाव होता है।

कुंभ राशि: लग्न में शनि और तीसरे स्थान पर राहु होने के कारण कुंभ राशि वाले जातक बहुत ज्यादा क्रिएटिव होने के साथ ही इमोशनल होंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शॉर्ट टाइम इन्वेस्टमेंट पैनिक हो सकता है. तेजी से वाहन चलाना घातक सिद्ध हो सकता है।

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को सामाजिक सरोकारों में काफी ज्यादा फायदा होगा. 12 वें स्थान में शनि के होने पर खर्च होने की ज्यादा संभावना बन रही है। मीन राशि वाले जातकों को सरकार और राजसत्ता से ज्यादा लाभ मिल सकता है।