चश्मे बेचकर इन दोनो लडको ने बना डाली करोड़ों की कंपनी

Surag Bureau

ClearDekho Success Story

जी हाँ, ClearDekho नामक ब्रांड ने चश्मों का नया चेहरा पेश किया है, जिसे बेचकर वे करोड़ों की कंपनी बना चुके हैं।

2016 में शिवी सिंह और सौरभ दयाल ( Shivi Singh or Saurabh Dayal) ने मिलकर ClearDekho की बुनियाद रखी।

उन्होंने चश्मों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेचना शुरू किया।

Clear Dekho Success Story

2018 में उनका पहला स्टोर खुला और अब तक वे लगभग 100 से ज्यादा स्टोर्स संचालित कर रहे हैं।

शिवी ने अपनी बड़ी नौकरी छोड़ी ताकि छोटे शहरों में चश्मों की कमी को देख सकें, जबकि सौरभ ने भी बड़ी कंपनियों में काम करके अनुभव जमाया था।

FY2022 में उनकी कंपनी ने 7.50 करोड़ रुपए की रेवेन्यू कमाई, और अब तक उन्होंने 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी जुटाई है।

ClearDekho के फाउंडर शिवी सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आने वाले 2 सालों के अंदर वह अपने बिजनेस में कोई ओर भी बदलाव करने वाले है