कासगंज अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने जनपद के अधिकारियों व पत्रकारों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिए।

Sep 14, 2023 - 18:10
 0  12
कासगंज अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने जनपद के अधिकारियों व पत्रकारों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिए।
Follow:

नवागत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा व पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद कासगंज के समस्त पुलिस अधिकारियो के साथ की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी तथा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश । साथ ही पत्रकारों के साथ भी गोष्ठी की व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने पर भी चर्चा हुई। नवागत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री शलभ माथुर द्वारा जनपद कासगंज के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई इस दौरान एडीजी महोदया द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने व आम जनमानस की समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की अपेक्षा की गई । गोष्ठी के दौरान एडीजी महोदया द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीगण के साथ परिचय किया गया, परिचय के उपरांत एडीजी महोदया द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि जनपद में कानून व्यवस्था दुरस्त रखा जाये । कासगंज पुलिस अपराध शून्य की नीति पर काम करेगी । हर छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाये, जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,इसी दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री शलभ माथुर द्वारा जनपद के समस्त पत्रकार बन्धुओं के साथ गोष्ठी की गई, इस दौरान एडीजी महोदया द्वारा पत्रकार बन्धुओं से परिचय कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों एवं समस्यायों के बारे में वार्ता कर जानकारी ली गई तथा जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई व साथ ही आम जनमानस की समस्या के निस्तारण हेतु आपसी सहयोग से काम करने की नीति पर चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान एडीजी महोदया द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने व महिला अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । कासगंज पुलिस द्वारा अपराध शून्य की नीति पर काम कर, हर छोटी घटना को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण किया जायेगा इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे तथा सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो