अमीर बनने के लिए दिल्ली के 6 दोस्त बन गए लुटेरे, कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Sep 10, 2023 - 21:11
 0  68
अमीर बनने के लिए दिल्ली के  6 दोस्त बन गए लुटेरे, कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Follow:

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 6 दोस्तों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।

कुंडली थाने की पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले 6 दोस्तों को लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले सप्ताह एक ट्रक चालक का अपहरण कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था ।

1ट्रक में रखे लाखों रुपए की वाशिंग मशीन और फ्रिज को अपराधी लूट ले गए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और इसी दौरान इस गिरोह के बारे में पता चला। पुलिस की गिरफ्त में आए लूट के सभी छह आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं. इन आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने और जल्द अमीर बनने के लिए लूटपाट करने वाला गिरोह बना लिया था।

आरोपियों ने पिछले सप्ताह पहले तो एक ट्रक चालक को बंधक बनाया और उसके ट्रक को खेतों के रास्ते दिल्ली लाने की कोशिश करने लगे । ट्रक खेत में फंस गया जिसके बाद इन्होंने ट्रक में रखे वाशिंग मशीन और फ्रिज को लूट लिया और वहां से चलते बने। इस दौरान उन्होंने ट्रक चालक को झाड़ियों में फेंक दिया. इन सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी।

आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि इन सभी ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था । इन्होंने पहले तो एक ट्रक चालक को बंधक बनाया और बाद में उसके ट्रक को खेतों के रास्ते दिल्ली ले जाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ट्रक खेत में फंस गया तो अपनी गाड़ी में ट्रक में लदी वाशिंग मशीन और फ्रिज लेकर फरार हो गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow