Kasganj news अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश की बैठक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की।

Sep 8, 2023 - 21:47
 0  23
Kasganj news अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश की बैठक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की।
Follow:

*कासगंज जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी अम्रोत्सव योजना के अंर्तगत मेरी माटी मेरे देश कलश यात्रा के संबंध में की बैठक।* मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम जनपद में भव्यता के साथ मनाया जाये-जिलाधिकारी कार्ययोजना बनाकर जनसहभागिता के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये जायें कार्यक्रम। कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी वन्दनोत्सव है। जिसके अंतर्गत शासन द्वारा मनाये जा रहे “मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम को जनपद में उत्सव व भव्यता के साथ मनाये जाने के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्ययोजना बनाकर जनसहभागिता के साथ कार्यक्रमों को सफल बनाया जाये। कार्यक्र्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यरूप से आमंत्रित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन द्वारी जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम में महिला/युवक मंगल दल, आंगनबाड़ी, ग्रामपंचा0 सदस्य, ग्रामीणजनों के साथ 11 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 के मध्य जुलूस निकाल कर प्रत्येक घर से मुठ्ठीभर मिट्टी या चुटकी भर चावल प्राप्त करेंगे। सरकारी विद्यालय या ग्राम सचिवालय भवन में अमृत कलश में इसका संग्रहण किया जायेगा। 11 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य अमृत वाटिकाओं, अमृत शिलापट्ट- शिला फलकम् स्थलों पर भव्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत की प्रस्तुति तथा सम्बंधित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी। कार्यक्रम में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, कोटेदार, ग्राम स्तरीय कर्मी तथा समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगे। 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य प्रत्येक गांव व ग्रामपंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक व महिला मंगलदल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एवं गाइड्स/ एनसीसी एवं अन्य ग्रामीणजन जुलूस लेकर ग्रामीण मार्गों से होते हुये ब्लाक मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का मिश्रण करते हुये ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। प्रत्येक ब्लाक में तैयार एक अमृत कलश 04 स्वयंसेवकों-दो महिला व दो पुरूष द्वारा जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय एवं देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा। इन स्वयंसेवकों का पूर्ण डाटा युवा कल्याण विभाग व संस्कृति विभाग को 15 सितम्बर 2023 तक उपलब्ध कराया जायेगा। अमृत कलश यात्रा में साइकिल, मोटर साइकिल व अन्य सुलभ वाहनों को शामिल कराते हुये उत्सव के रूप में कलशधारी समूह के साथ विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। ब्लाक स्तरीय समारोह में वीरों का सम्मान भी किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में 11 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 के मध्य नगर निकाय के हर वार्ड के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर चावल अमृत कलश में संग्रहीत किये जायेंगे। जिन्हें कम्युनिटी सेंटर या सरकारी स्कूल में सुरक्षित रखा जायेगा। 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य प्रत्येक वार्ड से अमृत कलशों में संग्रहीत सामग्री को नगर निकायों के अमृत वाटिका/शिलाफलकम् स्थल पर समारोहपूर्वक लाकर उनका मिश्रण करते हुये एक अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरों का सम्मान तथा पंचप्रण शपथ दिलाई जायेगी। कार्यकम में सभी सभासद, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। जिले के समस्त ब्लाकों एवं नगरीय निकायों से एकत्रित अमृत कलशों को 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 के मध्य जिला मुख्यालय पहुंचाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर 2023 को अमृत कलशों के आगमन पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें पंचप्रण की शपथ भी दिलाई जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, बीएसए सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो