Political news: घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें अन्य सीटों पर किसे मिली जीत

Sep 8, 2023 - 18:04
 0  374
Political news: घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें अन्य सीटों पर किसे मिली जीत
Follow:

Political news : देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। 

इनमें सबसे ज्यादा चर्चित सीट यूपी के घोसी विधानसभा है, जहां समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 35 हजार वोटों से अधिक की बढ़त बना ली है। उनकी जीत तय ही है. फिलहाल गिनती जारी है।

 दरअसल, 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के नतीजे आज 8 सितंबर को सामने आए हैं।

इन सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को INDIA गठबंधन के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने दलों के साथ आने और फिर INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भा राज्य में पहला चुनाव था। घोसी उपचुनाव में सपा की बड़ी जीत उत्तर प्रदेश में घोसी का उपचुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में था।

 मऊ जिले की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था, जिसमें समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था।

घोसी में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 95 हजार मुस्लिम, 90 हजार दलित, 50 हजार राजभर, 50 हजार चौहान, 30 हजार बनिया, 19 हजार निषाद, 15 हजार क्षत्रिय, 15 हजार कोइरी, 14 हजार भूमिहार, 7 हजार ब्राह्मण, 5 हजार कुम्हार हैं।

 Kerala Puthuppally Bypoll Results: केरल में पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की तरफ से उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,454 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर ली है।

देहरादून: उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना खत्म हो गई है। उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। मतगणना के 14वें एवं अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 33247 नोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार ने 30842 मत हासिल किए हैं। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के तफ्फजल हुसैन ने बॉक्सानगर सीट पर 30,237 मतों से जीत दर्ज की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow