कासगंज/अमांपुर ग्राम पंचायत देवरी में विकास कार्य के नाम पर लाखों का पलीता।

Aug 23, 2023 - 17:20
 0  75
कासगंज/अमांपुर ग्राम पंचायत देवरी में विकास कार्य के नाम पर लाखों का पलीता।
Follow:

मौजूदा ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर किया ग्राम पंचायत के लाखों रुपए का गबन।

जनपद कासगंज के विकास खंड अमांपुर स्थित ग्राम पंचायत देवरी में निर्माण कार्य के नाम पर प्रधान लगा रहा पलीता। ग्राम पंचायत देवरी पर प्रधान ब सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास को आए धन का बड़े पैमाने पर गवनं कर लिया है मौजूदा प्रधान से गांव के विकास कार्य हेतु जब बात की तो यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं स्वयं सर्वेसर्वा हूँ जो दिल में आएगा करूंगा मैं चाहें विकास कार्य कराऊ या न कराऊ जिसकी शिकायत की गई तो बौखलाए ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा की मैं और जैसे प्रधानों जैसा नहीं हूं ना मैं किसी से डरने वाला हूं। मेरी इतनी पहुंच है की मैं जो चाहूं वह करूंगा ग्राम पंचायत में अब तक विकास निधियां के द्वारा 24 लाख रुपए का की धनराशि आवंटित हो चुकी है। लेकिन आवंटित धनराशि के अनुसार मौजूदा ग्राम प्रधान ने मौके पर कार्य ना कराकर ज्यादातर धनराशि का गबन कर लिया है।जबकि गॉव की स्थिति यह बयान कर रही हैं कि विकास कार्य हुआ ही नहीं हैं आज जिन गलियों की स्थिति ऐसी हैं कि निकलना दुश्वार हो रहा है।मौके पर देखा जाए तो विशेष तौर से अनुसूचित जाति की बस्तियां में लोगों का रास्ते से निकलना दूबर हो गया है अनुसूचित जाति की बस्तियां के लोग प्रधान से गांव में काम करने के लिए कहते हैं तो दबंग प्रधान लोगों को झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देता है। और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहता है की मैं मौजूद गांव का प्रधान हूं अपनी मन मर्जी के मुताबिक ही काम करूंगा मुझे किसी से डर है नहीं है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो