केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन एवं वेलफेयर सोसाइटी समिति द्वारा बाढ़ प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क दवा वितरण कराई

Aug 20, 2023 - 21:04
 0  46
केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन एवं वेलफेयर सोसाइटी समिति द्वारा बाढ़ प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क दवा वितरण कराई
Follow:

केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन एवं वेलफेयर सोसाइटी समिति द्वारा बाढ़ प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क दवा वितरण कराई

शमशाबाद फर्रुखाबाद l शमशाबाद क्षेत्र में गंगा की बाढ़ का जलस्तर बढ़ना लगातार जारी है बाढ़ के कारण चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ भी गए हैं ग्रामीणों को नाव के अभाव में घर से नहीं निकल वा रहे हैं उन लोगों ने अपने मकानों की छत पर ही आशियाना बना रखा है।

 इन बाढ़ पीड़ितों को कई संक्रामक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जो गांव बाढ़ के चारों तरफ से गिरे हैं वहां पहुंच नहीं पा रही है ऐसे में उनका इलाज कैसे हो इसी को ध्यान में रखते हुए केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन एवं वेलफेयर सोसाइटी समिति कायमगंज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल की अगुवाई में शमशाबाद क्षेत्र के गोटेटी दक्षिण जैतपुर शरिफपुर छीछनी समैचितार आदि गांव में पहुंचकर टीम ने बाढ़ पीड़ितों को निशुल्क दवा वितरित की।

 इन बाढ़ पीड़ित गांव में डायरिया मलेरिया आई फ्लू खुजली खांसी जुकाम बुखार आदि के मैरिज सर्वाधिक संख्या में पाए गए बाढ़ पीड़ित लोग अपने-अपने रोग की दवाइयां लेकर खुश नजर आए दबा वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ितों की भारी भीड़ भाड़ देखी गई।

इस मौके पर समिति के महामंत्री मनोज जौहरी ने बताया कि समय-समय पर यह संस्था निशुल्क सामाजिक कार्य करती रहती है जिसकी अपनी एक पहचान है और आपदा के समय यह संस्था सभी के सुख दुख में सहयोग करती है इस मौके पर विवेक अग्रवाल विकास अग्रवाल प्रकाश वीर रस्तोगी नीलू शाक्य मोहित कौशल राजवीर सिंह आदि सभी कायमगंज के दबा विक्रेताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow