Kasganj news जिलाधिकारी ने गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।

Aug 18, 2023 - 21:21
 0  31
Kasganj news जिलाधिकारी ने गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
Follow:

जिलाधिकारी ने गंगा नदी के तटवर्ती गांव कादरबाड़ी, बनुपुर घटियारी तथा गुलाब गढ़ी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा, बढ़ते जलस्तर पर निगरानी बनाये रखने के दिये निर्देश।।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत तहसील कासगंज क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम कादरबाड़ी, बनुपुर घटियारी तथा गुलाब गढ़ी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा ग्राम वासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर पर निगरानी बनाये रखें और जलभराव रोकने के लिये समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि बढ़ते जलस्तर से ग्रामवासियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। समस्त सुरक्षात्मक उपाय कर लिये जायें।

कटान रोधक कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाये। बाढ़ चौकियां पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव से निपटने की पूरी तैयारियां कर लें। चिकित्सा कैम्प, पेयजल व्यवस्था, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर राहत शिविर, दवाओं की उपलब्धता, मेडीकल किट्स, तटबंधों की सुरक्षा, गोताखोर व नावों, क्षतिग्रस्त होने वाले मार्गों को तत्काल ठीक कराने सहित समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो