Kasganj news सोरों विकास खंड की ग्राम पंचायत उकुर्री में रोजगार सेवक ने अपात्र को दिला दिया प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास।

Aug 12, 2023 - 08:35
 0  70
Kasganj news सोरों विकास खंड की ग्राम पंचायत उकुर्री में रोजगार सेवक ने अपात्र को दिला दिया प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास।
Follow:

कासगंज जनपद के ब्लॉक सोरों की ग्राम पंचायत उकुर्री में रोजगार सेवक ने आलाधिकारियों से मिलकर ग्राम बसौलिया के एक धनी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिला दिया आवास।

खबर जनपद कासगंज के विकास खंड सोरो की ग्राम पंचायत उकुर्री के ग्राम बसौलिया की हैं जहाँ पर एक नेत्रपाल नाम का एक धनी व्यक्ति हैं जो वर्तमान समय में दिल्ली में रहता हैं के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास मुहैया करवा दिया शिकायत कर्ता ने एक शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी कासगंज को इस आशय के साथ सौपा हैं कि उक्त व्यक्ति परिवार से धनी हैं व गॉव में पक्का मकान पहले से बना हुआ है उपरोक्त व्यक्ति वर्तमान समय में दिल्ली में निवास कर रहा है जिसको ग्राम के रोजगार सेवक ने आवास मुहैया कराया है जिसका निर्माण कार्य भी चल रहा है जिसका क्षेत्र फल एक आवास से भी ज्यादा है मौके पर सरकारी आवास से अलग थलग 04 कमरों के भवन का निर्माण हुआ है जबकि गरीब व्यक्ति को मिली हुई धन राशि मे निर्माण कराना मुश्किल पड़ता हैं।शिकायत कर्ता ने जिले के अधिकारियों से नेत्रपाल ने साठ गांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना का एक आवास मुहैया करा लिया है गॉव में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जो झोपड़ी में निवास कर रहे हैं जिनको ठीक से रहने के लिए जगह व खाने को दो जून की रोटी नहीं है उन्हें वास्तविक रहने के लिए मकान की आवश्यकता है उक्त व्यक्ति को जो आवास मिला है वह निराधार व गलत हैं जिसकी मौके पर जाँच कर कर आवंटित धन राशि की रिकवरी कर ऐसे व्यक्ति को आवास मुहैया कराया जाय जिसे वास्तविक जरूरत हो जांच में साठ गांठ से मिलने वाले आवास वाले नेत्रपाल पुत्र रामदयाल के साथ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाए जिस व्यक्ति ने सरकार को गुमराह कर आवास मुहैया करवाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो