बरसात में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए UP सरकार चलाएगी, दस्तक अभियान

Jul 7, 2023 - 08:50
 0  69
बरसात में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए UP सरकार चलाएगी, दस्तक अभियान
Follow:

Dastak Abhiyan" of UP government: उत्तर प्रदेश सरकार मेनिनजाइटिस जेसे संक्रामक रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान शुरू करेगी। सरकार पहले ही 1 जुलाई को संचारी रोग अभियान शुरू कर चुकी है। प्रति दिन की रिपोर्ट जाएगी निदेशालय शहरी निकाय निदेशालय ने सभी नगर आयुक्तों के साथ-साथ जल कार्य विभाग के महाप्रबंधकों और कार्यपालक अधिकारियों को प्रतिदिन किये गये कार्यों की रिपोर्ट निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार को संकलित रिपोर्ट निदेशालय के साथ ही शासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शहरी निकाय निदेशालय के निदेशक नितिन बंसल ने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार सभी अधिकारी अपने-अपने निकाय के वार्डों के मोहल्लों में कूड़ा निस्तारण, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव के साथ-साथ नालियों की सफाई भी सुनिश्चित कराएं। स्वच्छता उपाय के लिए जागरुकता अभियान खराब हैंडपंपों की मरम्मत की जाएगी, लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा और जल जमाव को प्रभावी ढंग से और समय पर रोका लगाई जाएगी।

इस बीच एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि खुले में शौच न करने जैसे पर्यावरणीय और व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों के लिए शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बीमारियों से बचने के लिए होगी फॉगिंग इंसेफेलाइटिस और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के संबंध में जन प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में प्रभावित इलाकों में नियंत्रण करते हुए फॉगिंग की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow