Kasganj news गंजडुंडवारा पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Aug 4, 2023 - 18:54
 0  23
Kasganj news गंजडुंडवारा पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Follow:

*अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभि0 के कब्जे से 01 माइक्रोटेक कम्पनी का इनवर्टर, 01 बैटरी, 02 मोबाइल, 01 पैण्डल/चेन पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु तथा 02 गैस सिलेण्डर बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायलय पेश किया गया ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में चोरों व वारंटी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली  दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 03.08.2023 को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त शानू पुत्र इसरार निवासी काशीराम कॉलोनी कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0स0 227/2023 धारा 380/457 भादवि व मु0अ0सं0 228/2023 धारा 380/457 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर बनैल रोड पटियाली, बाईपास गंजडुण्डवारा से समय 04.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* • शानू पुत्र इसरार निवासी काशीराम कॉलोनी कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* • मु0अ0स0- 227/2023 धारा 380/457 भादवि • मु0अ0सं0- 228/2023 धारा 380/457 भादवि • मु0अ0सं0 – 168/2021 धारा 380/457 भादवि • मु0अ0सं0 – 02/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी –* • 01 माइक्रोटेक कम्पनी का इनवर्टर, • 01 बैटरी, • 02 मोबाइल, • 01 पैण्डल पीली धातु, • 01 अंगूठी पीली धातु, • 01 जोडी पायल सफेद धातु • 02 गैस सिलेण्डर

 *पुलिस टीम-*

• प्रभारी निरीक्षकमुकेश कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज मय टीम एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप कुमार भारती जनपद कासगंज मय एसओजी टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो