UP दरोगा ने हत्या- डकैती लूट जैसी घटनाओं की 72 केस डायरी करदी गायब, न्याय के इंतजार में पथरा गई पीड़ितों की आँखें

Aug 3, 2023 - 09:04
 0  158
UP दरोगा ने हत्या- डकैती लूट जैसी घटनाओं की 72 केस डायरी करदी गायब, न्याय के इंतजार में पथरा गई पीड़ितों की आँखें
Follow:

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

प्रदेश के उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में साल वर्ष 2010 से 2017 के बीच हत्या, डकैती, लूट जैसे दर्ज 72 मुकदमों की केस डायरी छह साल तक कोर्ट पहुंची ही नहीं। पीड़ित जब हाईकोर्ट पहुंचे तो पता चला कि यहां तो केश से सम्बंधित कुछ नहीं है।

 हाईकोर्ट में वकीलों द्वारा छानबीन हुई तब कहीं जाकर पीड़ितों और पुलिस विभाग को दरोगा ने गुमरह किया है। हाइकोर्ट जाने के बाद उठा राज से पर्दा न्याय मिलने की उम्मीद में भटक रहे पीड़ितों में जब एक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो सारा खेल सामने आ गया।

 एएसपी शशिशेखर सिंह की जांच में पता चला कि उस वक्त कोतवाली के दारोगा दिनेश कुमार मिश्र ने केस डायरी कोर्ट में दाखिल की ही नहीं है। एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर हसनगंज में दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

महानगर थाना में तैनात है आरोपित दारोगा मौजूदा समय में आरोपित दारोगा लखनऊ के महानगर थाने में तैनात है। इंस्पेक्टर महानगर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि दारोगा दीपक उनके यहां तैनात है। पत्रकारों ने दारोगा दीपक से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि दरोगा शातिर और रिश्वत खोर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow