Dengue In Delhi: दिल्ली में बढ़ गई डेंगू के मरीजों की संख्या, टूटा 5 सालों के रिकार्ड

Jul 31, 2023 - 13:18
 0  13
Dengue In Delhi: दिल्ली में बढ़ गई डेंगू के मरीजों की संख्या, टूटा 5 सालों के रिकार्ड
Follow:

Dengue In Delhi: दिल्ली (Delhi) में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है।

22 जुलाई तक कुल 187 मामले सामने आने के बाद इस साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू (Dengue) की संख्या पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। हालात को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को स्कूलों आम लोगों के बीच डेंगू के संबंध में अभियान चलाने का निर्देश दिया है ताकि वायरस के प्रसार पर रोक लगाई जा सके ।

उन्होंने कहा, ''अस्पतालों को डेंगू के मामलों के लिए तैयार किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त से भी चर्चा की गई है.'' क्या कहते हैं आंकड़े पिछले सोमवार को जारी किए गए एमसीडी के साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार, जुलाई के पहले तीन हफ्तों में डेंगू के लगभग 65 मामले सामने आए. जून के महीने में ये आंकड़ा 40 मई में 23 था. राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद डेंगू फैलने का डर पैदा हो गया है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक बुलाई थी बैठक में मेयर, मंत्री एमसीडी के अफसरों से चर्चा के बाद सीएम ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे ।

भारी पड़ सकती है लापवाही दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. सरकार ने घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर लगने वाला जुर्माना बढ़ा दिया है. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर प्रति परिवार 1000 रुपये जुर्माना देना होगा. जबकि जुर्माने की राशि कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के लिए 5 हजार रुपये की गई है ।

पहले जुर्माने की राशि 500 रुपये थी। ये भी जानें गौरतलब है कि डेंगू वायरस के चार सीरोटाइप होते हैं, DENV-2, DENV-3 DENV-4. इसमें DENV-2 गंभीर माना जाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इससे मृत्यु दर तो ज्यादा नहीं है, लेकिन दूसरी बार होने पर ये अक्सर जानलेवा हो सकता है. DENV-2 डेंगू के विभिन्न प्रकारों में से सबसे गंभीर माना जाता है।

इस प्रकार के डेंगू रोगी को सामान्य रूप से तेज बुखार, उल्टी, जोड़ों में दर्द हो सकता है. उचित देखभाल नहीं की गई तो हालात गंभीर हो सकते हैं। दिल्ली में बढ़ा डेंगू का प्रकोप। डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार ने उठाए कदम। रिकॉर्ड संख्या में बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow