एटा पुलिस ने 10 लाख की मूंगफली सहित एक केंटर बरामद, 4 अंतर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार

Jul 30, 2023 - 15:56
 0  294
एटा पुलिस ने 10 लाख की मूंगफली सहित एक केंटर बरामद, 4 अंतर्जनपदीय शातिर  गिरफ्तार
Follow:

एटा - थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, करीब 15 दिन पूर्व आयशर कैन्टर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी से 135 कुन्टल मूंगफली को गायब कर बेच देने की घटना का सफल अनावरण, 04 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कैंटर एवं 178 कट्टे साबुत मूंगफली व 47 कट्टे मूंगफली दाना (कुल कीमत करीब 35 लाख रुपए) सहित गिरफ्तार।

घटना का विवरण - दिनांक 21.07.2023 को वादी श्री संजय गुप्ता पुत्र रामखिलाङी गुप्ता निवासी 10बी नवीन मन्डी थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि वादी ने मन्डी समिति एटा से दिनांक 17.07.2023 को रात्रि मे संगम रोड लाइन्स रेलवे रोड मारहरा ट्रांसपोर्ट के मालिक आकिल पुत्र वली मोहम्मद के माध्यम से 135 कुन्टल मूंगफली कीमत करीब 10 लाख रुपये गुजरात के जनपद जूनागढ़ के ठेकेदार विनय के यहा भेजी थी, कैन्टर मालिक ने मूगफली भेजे गये स्थान पर नहीं पहुंचायी और उसे हड़पने के उद्देश्य से वादी को गुमराह कर रहा है।

इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर एटा मुअसं0 553/2023 धारा 420, 406 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी तथा अनावरण - थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस की टीमों द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.07.2023 को समय करीब 19.00 बजे 1.रामलखन उर्फ राममूर्ति पुत्र रनवीर सिंह निवासी मुबारिक पुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद को जीटी रोड महेश ढाबा थाना कोतवाली नगर के पास से, दिनांक 29.07.2023 को 2.अरुण कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी साढूपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद, 3.राजीव कुमार पुत्र उमरपाल सिंह निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को समय करीब 21.40 बजे ढोलपुरा गांव में कृष्णा ढाबा की पार्किंग थाना लाइन पार जनपद फिरोजाबाद से घटना में प्रयुक्त आयशर कैन्टर (कीमत करीब 25 लाख) व दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित तथा  दिनांक 30.07.2023 को 4.गीतम सिंह पुत्र सोने लाल निवासी नगला दौलत थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी को समय करीब 01.30 बजे थाना कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र अंतर्गत मधाऊ रोड पर राजेश कुमार व गीतम सिंह के गोदाम से 178 कट्टा मूंगफली साबुत व 47 कट्टा मूंगफली के दाने (कीमत करीब 10 लाख)  सहित, गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 414, 467, 468, 471, भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है , साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता - 1. अरुण कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी सादूपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद 2. रामलखन उर्फ राममूर्ति पुत्र रनवीर सिंह निवासी मुबारिक पुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 3. राजीव कुमार पुत्र उमरपाल सिंह निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद 4. गीतम सिंह पुत्र सोने लाल निवासी नगला दौलत थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी फरार अभियुक्त का नामपता - 1. राजेश कुमार पुत्र गीतम सिंह निवासी नगला दौलत थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी

 मुख्य बिंदु - 1. अभियुक्त अरुण इस पूरी घटना का सूत्रधार था, आयशर कैंटर भी अरुण के नाम पर था। 2. अरुण ने आयशर कैंटर को किस्तों पर खरीदा था, साथ ही उसने कई लोगों से कर्जा भी ले रखा था। 3. आयशर कैंटर की किस्त पूरी करने तथा अपना कर्जा उतारने के चलते अरुण ने अपने कैंटर चालक रामलखन उर्फ राममूर्ति को रुपयों का लालच देकर उसके साथ मिलकर घटना की योजना बनाई। 4. दिनांक 17.07.2023 की रात्रि में संगम रोड लाइन्स रेलवे रोड मारहरा ट्रांसपोर्ट के मालिक आकिल के माध्यम से अरुण को मण्डी समिति एटा से 135 कुन्टल मूंगफली गुजरात के जनपद जूनागढ़ ले जाने के लिए आर्डर मिला। 5. पहले से की गई प्लानिंग के तहत मूंगफली लोड कराकर कैंटर चालक उसे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर जनपद फिरोजाबाद में कृष्णा ढाबा के मालिक राजीव कुमार की पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर दिया और अभियुक्त राजीव को भी रुपयों का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया। 6. उसके बाद अभियुक्तों ने जनपद मैनपुरी में राजेश कुमार जो अपने पिता गीतम सिंह के साथ अपने गोदाम पर मूंगफली छील कर उसका दाना बेचने का कार्य करता है, से संपर्क साधा और दो नम्बर का माल बताकर उसे कम दामों में बेच दिया।

 बरामदगी - 1. 178 कट्टा मूंगफली साबुत व 47 कट्टा मूंगफली दाना (कीमत करीब 10 लाख रुपए) 2. एक आयशर कैन्टर घटना में प्रयुक्त (कीमत करीब 25 लाख रुपये) 3. दो नम्बर प्लेट कूटरचित (फर्जी तरीके से प्रयोग मे लाई गयी )

नोट– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 के ईनाम की घोषणा की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow