जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, तीन घायल

जमीन विवाद

Jul 6, 2023 - 09:57
 0  10
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, तीन घायल
Follow:
करौली। करौली ग्राम पंचायत गज्जूपुरा के गांव जोड़ी में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों के घायल होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महेन्द्र पुत्र कल्याण बैरवा ने आरोप लगाया कि 4 जुलाई को दोपहर 2 बजे वह खातेदार घनश्याम, भरतलाल बैरवा की जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा रहा था। इस दौरान आरोपी घनश्याम, हल्का, लेखराज, पवन, धर्मेन्द्र,रूकमणी,सी ता,गीता,हुकम बाई हाथों में कुल्हाड़ी,लाठी व धारियां लेकर आए और मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी हल्का ने उसके पिता कल्याण के सिर पर धारियां व लेखराज ने लाठी से पसलियों तथा पवन ने चाचा कैलाश के सिर पर तलवार से वार कर हाथों की अंगुलियों को काट दिया। उसकी पत्नी रूकमणी व पुत्री के बचाने आने पर उनकी मारपीट कर दी तथा हुकम बाई ने गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल मुआयना कराकर जांच शुरू कर दी है।
कटकड के ग्रामीणों ने राप्रा संस्कृत स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग की
गांव कटकड़ के राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल में एक शिक्षक लगाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा पांचवी तक संचालित स्कूल में वर्तमान में 24 छात्र-छात्राएं नामांकित है। स्कूल में सरकार की योजना के अनुरुप दूध का वितरण एवं पोषाहार का वितरण भी होता है। लेकिन यहां केवल एक ही अध्यापिका कार्यरत है। बच्चों को अध्ययन कराने के साथ स्कूल की व्यवस्थाओं को सुचारु रखने का जिम्मा भी अध्यापिका का होता है। ऐसे में कई बार पढ़ाई भी प्रभावित होती है। ऐसे में कई परिजन बच्चों की स्कूल से टीसी कटवाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि एक अतिरिक्त शिक्षक की स्कूल में नियुक्ति की जाए ताकि अध्ययन का कार्य प्रभावित नहीं हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow