ETAH : एक्सिस बैंक के एटीएम से हुई चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Jul 27, 2023 - 18:09
 0  17
ETAH :  एक्सिस बैंक के एटीएम से हुई चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Follow:

एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब 9 माह पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैंक के एटीएम से हुई चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपएटये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार।

 अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी किए हुए 5,060 रुपये बरामद | घटना का विवरण- दिनांक 02.11.2022 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर कैश चोरी कर लिया गया है।

इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 01/02.11.2022 की मध्य रात्रि को किन्हीं अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त एटीम मशीन को काटकर कर एटीम मशीन से 26,05,500 रुपये चोरी कर लिए हैं। प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 826 / 22 धारा 457, 380, 427 भादंवि पंजीकृत किया गया।

उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था। गिरफ्तारी तथा अनावरण- दिनांक 27.07.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त शाकिब पुत्र उमर मोहम्मद निवासी अदरौला थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा को कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे पुल के नीचे पटरी के पास से एटीएम चोरी के 5,000 रुपये व एक अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 573 / 23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 नोट - इससे पूर्व उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्ता सहित कुल 05 अभियुक्तों को जनपद स्तर पर गठित टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरी किए गए 18,42,000 रुपयों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow