सोरों पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गिरफ्तार,चोरी किया हुआ ई रिक्शा बरामद।

Jul 24, 2023 - 20:46
 0  20
सोरों पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गिरफ्तार,चोरी किया हुआ ई रिक्शा बरामद।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त टिंकू पुत्र रामपाल निवासी उलैहतापुर थाना उझानी जनपद बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर तकुआवर मोड से 20 मीटर आगे खैरपुर रोड थाना सोरों से समय करीब 13:40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व चोरी किया हुआ ई-रिक्शा नं0 यूपी 24 AT 4595 बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 398/23 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – • टिंकू पुत्र रामपाल निवासी उलैहतापुर थाना उझानी जनपद बदायूँ 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -

 1. मु0अ0सं0 398/23 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. मु0अ0सं0- 586/18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना उझानी जनपद बदायूँ ।

3. मु0अ0सं0- 467/18 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सहसवान जनपद बदायूँ । 

बरामदगी का विवरण -

• 01 अवैध तमंचा 315 बोर

• 01 जिन्दा कारतूस नाजायज 315 बोर

 • 01 चोरी किया हुआ ई रिक्शा नं0 यूपी 24 AT 4595

 पुलिस टीम का विवरण –

• प्र0नि0 देवेन्द्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो