आजमगढ़ में बीफार्मा के चार कॉलेजों की मान्यता, 78 कॉलेजों पर गलत जानकारी देने का आरोप

Jul 18, 2023 - 14:14
 0  13
आजमगढ़ में बीफार्मा के चार कॉलेजों की मान्यता, 78 कॉलेजों पर गलत जानकारी देने का आरोप
Follow:

आजमगढ़ में बीफार्मा के चार कॉलेजों की मान्यता, 78 कॉलेजों पर गलत जानकारी देने का आरोप

 आजमगढ़। यूपी टेक्नीकल एजूकेशन का बोर्ड यूपी के 427 कॉलेजों पर फार्मेसी कॉलेज न खोल पाने की बात कह रहा है। इस कड़ी में आजमगढ़ जिले में 78 कॉलेज आ रहे हैं। इन कॉलेजों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोपी लगाया गया है।

 एनओसी जारी करने के बाद जब शपथ-पत्र में बताए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच कराई गई तो जांच में इन कॉलेजों की वास्तविक स्थिति सही नहीं निकली। हालांकि इस बारे में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक देवनाथ यादव ने बताया कि हम लोगों को मान्यता और एनओसी विभागीय जांच के बाद मिली थी।

इस बात की शिकायत कहीं से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई तो मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए। इस जांच के लिए कमेटी गठित की गई तहसीलदार और पीडब्लू डी के अधिकारियों ने मामले की जांच की और निरीक्षण में सही पाया गया। सबसे खास बात यह है कि मेडिकल की जांच करने वाले किसी अधिकारी को इस जांच में नहीं लगाया गया। एनओसी निरस्त हो गई।

यह आरोप लगाया कि जिला पंचायत से नक्शा पास नहीं है। जिसके बाद हम लोग हाईकोर्ट गए और बताया कि इस जांच में मेडिकल फैकल्टी का कोई अधिकारी नही हैं। देवनाथ यादव का कहना है कि एनओसी यूपी सरकार देती है। मान्यता फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया देती है। इसके लिए हम लोगों ने आवेदन किया। तीन लाख 54 हजार प्रासेस फीस दिया जिसके बाद जांच होने के उपरान्त मान्यता मिली है। हमारी एनओसी भी जिंदा है और मान्यता भी। जो जिले में 78 की सूची प्रचारित हो रही है वह भ्रामक है। इसके साथ ही जिले में चार कॉलेजों की मान्यता अप्रूव्ड है जो बड़े और सत्ता के करीबी लोग हैं। जियाउल हक की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow