Petrol Diesel Rate : देश मे तेल कंपनियों ने घटाये बढ़ाये, पेट्रोल-डीजल के रेट

Jul 16, 2023 - 09:25
 0  235
Petrol Diesel Rate : देश मे तेल कंपनियों ने घटाये बढ़ाये, पेट्रोल-डीजल के रेट
Follow:

Petrol Diesel Rate on 16 July 2023: भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल की नई कीमत अपडेट करती हैं।

आज की बात करें तो 16 जुलाई 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं। कई शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं तो कहीं घटे भी हैं. कई शहरों में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है, लेकिन चार महानगरों में आज फ्यूल रेट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में 106.31 रुपये और 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में क्या है हाल? अहमदाबाद- पेट्रोल 56 पैसे महंगा होकर 96.98 रुपये, डीजल 56 पैसे महंगा होकर 92.73 रुपये लीटर देहरादून- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.94 रुपये, डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 89.99 रुपये लीटर नोएडा- पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.53 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.71 रुपये लीटर गुरुग्राम-पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर जयपुर- पेट्रोल 37 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये लीटर

क्या है कच्चे तेल की कीमत?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil)1.91 फीसदी की कीमत के साथ 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 1.83 फीसदी की कमी के साथ 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे लुढ़क गई है। 

कैसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम-

तेल कंपनियां ग्राहकों को मैसेज के जरिए शहरों और राज्यों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने की फैसिलिटी देती है. आज घर बैठे कुछ ही मिनटों में इस काम को कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको अपने शहर के नये पेट्रोल-डीजल का दाम पता चल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow